मोदी के फिलिस्तीन दौरे पर सरकार का टिप्पणी से इनकार
नई दिल्ली, 8 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारत ने फिलीस्तीन के राजदूत अदनान अबु अलहइजा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिलिस्तीन दौरे पर दिए बयान से शुक्रवार को टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा, मैं इसकी पुष्टि नहीं कर सकता और सिर्फ इतना कह सकता हूं कि आप हमारे उच्च स्तर के वीआईपी दौरे की घोषणा के तरीके से परिचित हैं।
उन्होंने कहा, हम उचित प्रक्रिया के जरिए घोषणा करते हैं। हम सामान्य तौर पर कई महीने पहले दौरे की घोषणा नहीं करते। हम उचित समय पर घोषणा करते हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जेरुसलम के इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के एक दिन बाद गुरुवार को अलहइजा ने राज्यसभा टीवी चैनल की एक चर्चा के दौरान कहा, मैं यहां घोषणा करता हूं कि मोदी फिलिस्तीन का दौरा करेंगे।
भारत ट्रंप के फैसले के प्रति गैर प्रतिबद्ध बना हुआ है। भारत ने कहा कि उसकी फिलिस्तीन पर स्थिति ‘स्वतंत्र और एक समान’ रही है।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अगले साल की शुरुआत में भारत का दौरा करने वाले हैं।