उत्तर प्रदेशप्रदेश

कृपालु महाविद्यालय में मचेगी वार्षिकोत्सव की धूम, छात्राएं दिखाएंगी प्रतिभा

10 को यूपी के प्रतापगढ़ स्थित कुंडा में आयोजित होगा कार्यक्रम, डिप्टी सीएम रहेंगे मौजूद

कुंडा (प्रतापगढ़)। जगद्गुरु कृपालु परिषत् (जेकेपी) द्वारा संचालित कृपालु महिला महाविद्यालय का आठवां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ‘उत्थान’ रविवार (10 दिसम्बर) को परिसर में धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, ऑल इंडिया एंटी टेरिस्ट फ्रंट (एआईएटीएफ) प्रमुख मनिंदरजीत सिंह बिट्टा और बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान मौजूद रहेंगे।

जेकेपी के ट्रस्टी राम पुरी ने बताया कि कार्यक्रम को बेहद भव्य तरीके से आयोजित करने के लिए सभी तैयारियां स्थानीय प्रशासन व विद्यालय परिवार ने पूरी कर ली है। इस अवसर पर जेकेपी की अध्यक्ष सुश्री डॉ. विशाखा त्रिपाठी, सुश्री डॉ. श्यामा त्रिपाठी और सुश्री डॉ कृष्णा त्रिपाठी भी मौजूद रहेंगी।

कृपालु महिला महाविद्यालय में जोर-शोर से चल रही हैं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की तैयारी

कार्यक्रम शुभारंभ के बाद विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत समेत सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस दौरान मेधावी छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे।

बता दें कि ग्रामीण एवं निर्धन बालिकाओं के शैक्षिक उत्थान हेतु जगद्गुरु कृपालु परिषत् एजुकेशन द्वारा प्रतापगढ़ जिले की कुंडा तहसील में तीन शिक्षण संस्थान- कृपालु महिला महाविद्यालय, कृपालु बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज और कृपालु बालिका प्राइमरी संचालित किए जाते हैं।

इन संस्थानों में बालिकाओं को प्राइमरी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर उन्हें आत्म-निर्भर बनाने का प्रयास किया जाता है। खास बात यह है कि इन संस्थानों में प्रोफेशनल कोर्सेज भी चलाए जाते हैं जिससे लड़कियां आत्मनिर्भर बन सकें।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close