ओडिशा में भारी बारिश होने की संभावना
भुवनेश्वर, 8 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को कहा कि बंगाल की दक्षिण-पूर्व खाड़ी में गहरा दबाव बनने से ओडिशा के तटीय और दक्षिणी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
आईएमडी ने कहा, पिछले छह घंटों में बंगाल की मध्य खाड़ी में गहरा दबाव उत्तर-पश्चिमोत्तर दिशा की ओर करीब 33 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ गया है। यह गोपालपुर के दक्षिण-दक्षिणपूर्व में करीब 510 किलोमंीटर की दूरी पर केंद्रित था।
मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि करीब 12 घंटे तक तीव्र गहरा दबाव बनने और फिर धीरे-धीरे कमजोर होकर एक दबाव बनने की संभावना है। दबाव के चलते इस प्रक्रिया के उत्तर-पश्चिमोत्तर दिशा में बढ़कर शनिवार सुबह तक उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तटों पर पहुंचने की संभावना है।
मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, अगले 48 घंटों के दौरान ओडिशा के अंदरूनी जिलों, तटीय इलाकों और कई अन्य जगहों पर बारिश होने या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
गजपति, गंजम, रायगड़ा, खोर्धा, पुरी, जगतसिंघपुर, केंद्रपाड़ा, कटक, मल्कानगिरी और कोरापुट जिलों में एक या दो जगहों पर अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश की संभावना है।
इस बीच, राजधानी सहित ओडिशा के कई हिस्सों में शुक्रवार को बारिश हुई।