ऑस्कर विजेता रश ने अखबार पर किया मुकदमा
लॉस एंजेलिस, 8 दिसंबर (आईएएनएस)| ऑस्कर विजेता आस्ट्रेलियाई अभिनेता जेओफ्री रश ने आस्ट्रेलियाई समाचारपत्र पर उनके खिलाफ ‘झूठे’ दावों को प्रकाशित करने को लेकर मानहानि का मुकदमा किया। रश ने फिल्म ‘किंग लियर’ के सेट पर महिला क्रू कर्मी के साथ अनुचित व्यवहार के दावों को लेकर लिए अखबार पर मुकदमा किया है।
‘बीबीसी डॉट कॉम’ के अनुसार, रश ने कहा कि सिडनी के ‘डेली टेलीग्राफ’ के कारण उनकी प्रतिष्ठा को ‘अपूरणीय क्षति’ हुई है। यह खबर 30 नवंबर को प्रकाशित हुई थी।
अखबार ने दावा किया कि घटना सिडनी थियेटर कंपनी में वर्ष 2015 के दौरान घटी थी। रश ने किसी भी गलत हरकत की बात से इनकार कर दिया था।
ऑस्कर विजेता ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को अखबार पर मुकदमा किया है। अखबार ने कहा कि वह अपनी रिपोर्टिग का बचाव करेगा।
रश ने कहा कि ‘न्यूज कॉर्प आस्ट्रेलिया’ द्वारा प्रकाशित अखबार ने अपने पहले पृष्ठ पर बड़े-बड़े शब्दों के शीर्षक के साथ झूठी खबर छापी थी।
वहीं, ‘डेली टेलीग्राफ’ के संपादक क्रिस डोर ने कहा, हम अदालत में अपना पक्ष रखेंगे।