अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका व रूस के बीच वियना में यूक्रेन मुद्दे को लेकर मतभेद

वियना, 8 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका और रूस के बीच अभी भी यूक्रेन मुद्दे को लेकर बड़ा मतभेद है जो गुरुवार को वियना में दोनों देशों के शीर्ष राजनयिकों के बीच हुई एक बैठक में साफ देखने को मिला जिसमें दोनों ही पक्ष अपने रुख पर जमे रहे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ऑर्गनाइजेशन फॉर सिक्योरिटी एंड कॉर्पोरेशन इन यूरोप की मंत्रीस्तरीय बैठक के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा कि यूक्रेन की स्थिति अमेरिका और रूस के संबंधों में सुधार के लिए महत्वपूर्ण बाधा है जबकि रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि राज्य के पूर्वी हिस्से में हिंसा पूरी तरह से यूक्रेन की जिम्मेदारी है।।

टिलरसन ने एक प्रेस सम्मेलन में कहा, यह रूस के साथ रिश्तों को फिर से सामान्य बनाने में, जिसे हम शिद्दत से होते हुए देखना चाहते हैं, हमारे लिए सबसे मुश्किल बाधा है।

अमेरिका के शीर्ष राजनयिक ने यह भी कहा कि अमेरिका इस मुद्दे पर रूस के खिलाफ लगाए गए प्रतिबंधों को तब तक नहीं हटाएगा जब तक क्रीमिया और डोनबास क्षेत्र का नियंत्रण वापस यूक्रेन को नहीं मिल जाता।

विएना में दोनों पक्षों ने एक द्विपक्षीय बैठक भी की लेकिन बताया गया है कि इस मुद्दे पर कोई प्रगति नहीं हुई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close