चीन का रुख कर सकते हैं पीएसजी खिलाड़ी लुकास : एजेंट
रियो डी जनेरियो, 8 दिसंबर (आईएएनएस)| पेरिस सेंट जर्मेन के खिलाड़ी लुकास मोउरा और बेनफिका के स्ट्राइकर जोनास चीन का रुख कर सकते हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ब्राजीलियाई खिलाड़ी के एजेंट राफेल शेडिट ने कहा कि चीनी सुपर लीग क्लब बीजिंग गोआन से अधिकारी यूरोप में हैं और खिलाड़ियों तथा उनके क्लबों के साथ संपर्क कर सकते हैं।
ब्राजीलियाई समाचार एजेंसी ‘यूओएल’ को दिए बयान में शेडिट ने कहा, बीजिंग क्लब के अधिकारी खिलाड़ियों के बारे में जानने और उनकी स्थिति का पता लगाने के लिए यूरोप में हैं। इसके बाद वे चीन जाकर फैसला करेंगे।
ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के लिए लुकास ने 36 और जोनास ने 12 मैच खेले हैं। पीएसजी के लिए अभी तक लुकास ने सभी प्रतियोगिताओं में कुल आठ मैच खेले हैं।
लुकास ने कहा कि वह जनवरी में फ्रांसीसी क्लब से अलग होने की सोच रहे हैं, ताकि रूस में होने वाले फीफा विश्वकप के लिए ब्राजील की राष्ट्रीय टीम में शामिल हो सकें।
जोनास ने पुर्तगाल क्लब के लिए खेले गए 13 मैचों में 15 गोल दागे हैं।