अन्तर्राष्ट्रीय

इजरायल की पूर्वी जेरुसलम में 6,000 घरों के निर्माण की योजना

जेरुसलम, 8 दिसंबर (आईएएनएस)| इजरायल ने जेरुसलम में नए घर बनाने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत लगभग 6,000 अपार्टमेंट पूर्वी जेरूसलम में बनाए जाएंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जेरुसलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के ऐलान के बाद इजरायल सरकार ने यह फैसला किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने इजरायल हडाशॉट की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि आवास एवं निर्माण मंत्री योव गलांट ने इस योजना का मसौदा रखा, जिसमें इजरायल के आसपास के इलाकों में 14,000 नए घरों का निर्माण भी शामिल है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ये सभी अपार्टमेंट नई आवासीय परियोजनाएं होंगी।

गौरतलब है कि ट्रंप ने बुधवार को जेरुसलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता दे दी थी और तेल अवीव स्थित अमेरिकी दूतावास को जेरुसलम में स्थानांतरित करने की मंशा जताई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close