अपोलो म्युनिख ने पेश किया अनूठा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान ‘विनश्योर’
नई दिल्ली, 7 दिसम्बर (आईएएनएस)| अपोलो म्युनिख हेल्थ इंश्योरेंस (एएमएचआई) ने गुरुवार को ‘हेल्थ वॉलेट’ कहे जाने वाले अपने क्रांतिकारी ‘विन-विन हेल्थ इंश्योरेंस प्लान’ साथ एक नई श्रेणी ‘विनश्योर’ पेश की। अपनी तरह की यह अकेली पॉलिसी स्वास्थ्य बीमा श्रेणी को पुनर्परिभाषित करने के लिए तैयार है। इसके लिए यह कई महžवपूर्ण मुद्दों को संबोधित करती है, जैसे रुपए का मूल्य, जोरदार सेवा का लाभ। हेल्थ वॉलेट न सिर्फ ग्राहकों की मौजूदा आवश्यकताओं की पूर्ति करता है और अस्पताल में रहने या ओपीडी के उनके खर्चो का भुगतान करता है जो अमूमन स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के तहत कवर नहीं होता बल्कि इन पॉलिसियों को वर्षो जारी रखने की किफायत भी देता है।
‘विनश्योर’ अपनी तरह का अकेला उत्पाद है, जो रिजर्व लाभ की पेशकश करता है, जिससे भिन्न किस्म के हेल्थकेयर खर्चो का भुगतान किया जा सकता है। विघटनकारी और अभिनव हेल्थ वॉलेट प्लान एक अनूठे ‘रिजर्व’ लाभ के साथ मिलता है। अपने नाम के अनुकूल यह खासियत ग्राहकों के लिए एक रिजर्व किट्टी बनाती है, जिसका उपयोग भिन्न किस्म के आउट ऑफ पॉकेट खर्चो के लिए किया जा सकता है।
इनमें स्पीच थेरापी, दवाइयां खरीदना, टीकाकरण, दांतों के खर्चे, रोग निदान के लिए आवश्यक जांच, चश्मे, कांटैक्ट लेंस, चिकित्सा उपकरण जैसे ब्लड प्रेशर और शुगर नापने की मशीन, ऑक्सीमीटर, प्रोसथेटिक्स, मेडिकल प्रैक्टिस करने वाले से कंसलटेशन, फिजियोथेरेपिस्ट, डायटिशियन आदि शामिल हैं।
इसके अलावा उपयोगकर्ता चाहें तो इससे ‘नॉन पेएबल आयटम’ के लिए भुगतान करने के लचीलेपन का भी लाभ उठा सकते हैं जबकि आम तौर पर ये स्वास्थ्य बीमा में शामिल ही नहीं किए जाते हैं। एक अनूठी पेशकश के रूप में यह अन्य चिकित्सा खचरें का भुगतान कर सकता है, जो किसी अन्य मेडिकल बीमा में कवर नहीं होते हैं। जैसे कॉस्मेटिक उपचार, अलजाइमर आदि। यही नहीं, ग्राहक इस रिजर्व राशि का उपयोग को-पेमेंट और कटौती योग्य खचरें का भुगतान करने के लिए भी कर सकता है।
रिजर्व बेनिफिट का सबसे दिलचस्प हिस्सा यह है कि इससे आपका पैसा आपके लिए कमा पाता है। हर साल अनुपयुक्त रिजर्व राशि आगे बढ़ा दी जाती है और इसपर 6 प्रतिशत बोनस मिलता है। इस तरह एकत्र होने वाली रिजर्व राशि का उपयोग लगातार पांच बार नवीकरण के बाद नवीकरण के प्रीमियम का 50 प्रतिशत तक देने के लिए किया जा सकता है। इसमें कोई विवाद नहीं है कि यह स्वास्थ्य बीमा उद्योग में एक नई उपलब्धि है जो बचत और लाभ की भारतीय मन:स्थिति के अनुकूल है और ग्राहक बाद के वर्षों में इससे अपने स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम अदा कर सकते हैं।
अपोलो म्युनिख हेल्थ इंश्योरेंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंटनी जैकब ने कहा, बदलती जीवनशैली के साथ भारत के लोगों की हेल्थकेयर आवश्यकताएं भी तेजी से बदल रही हैं और इसके साथ हमारा मानना है कि स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र के लिए खुद को पुनर्पारिभाषित करना आवश्यक है ताकि ग्राहकों की उभरती आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके। ग्राहकों के लिए लगातार चिन्ता वाले मुद्दों ने हमें नए सिरे से उद्योग की खोज करने के लिए प्रेरित किया। आज हमें अपने क्षेत्र में इस परिवर्तन का नेतृत्व करने वालों में अग्रणी होते हुए गर्व महसूस हो रहा है। क्रांतिकारी उत्पाद ‘हेल्थ वॉलेट’ के साथ हम एक नई श्रेणी, विनश्योर पेश कर रहे हैं जो उपरोक्त सभी चिन्ताओं को दूर सकता है।