मोदी 16 दिसम्बर को करेंगे मेघालय का दौरा
शिलांग, 7 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 दिसम्बर को मेघालय के दौरे पर जाएंगे, जहां अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। मोदी यहां राज्य में पार्टी मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे और चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह यहां गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय का उद्घाटन करनेवाले थे, लेकिन उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया।
राज्य भाजपा अध्यक्ष शिबुन लिंगदोह ने आईएएनएस को बताया, मोदी पोलो ग्राउंड में 16 दिसम्बर को राज्य में चुनावी प्रचार की शुरुआत करेंगे। उनका अभियान राज्य में पार्टी की संभावनाओं को बढ़ावा देगा।
राज्य में कांग्रेस की अगुवाई वाली मेघालय संयुक्त गठबंधन सरकार लगातार दो बार से सत्ता में है।
भाजपा की राज्य विधानसभा में कोई उपस्थिति नहीं है, लेकिन पार्टी उम्मीद लगाए हुए है कि वह अगले विधानसभा चुनाव में 60 में से 40 सीटें जीतेगी।