Main Slide

क्‍या ‘Love At First Sight’ जैसी कोई चीज होती है, यहां जानिए

 

नई दिल्ली। पहली नजर का प्यार… पर ना जाने, कितनी रोमांटिक फिल्में बन चुकी है और तो और शायरों ने भी प्‍यार पर एक से बढ़कर एक उम्‍दा रचनाएं लिखी हैं।

कहा तो ये भी जाता है कि पहला प्यार इंसान कभी भूल ही नहीं सकता है। उसकी महक वो मरते दम तक महसूस करता है लेकिन क्या सच में ‘लव एट फर्स्ट साइट’ नाम की कोई चीज दुनिया में होती भी है या फिर ये केवल खुशफहमी ही है, जो जवां होते लोगों के दिलों में मोहब्बत के फूल खिलाता है।

इसी बात को जानने के लिए हाल ही में एक शोध किया गया है। इसमें जो परिणाम सामने आए, वो काफी दिलचस्प थे। नीदरलैंड विश्वविद्यालय के इस शोध में विधार्थियों, टीचरों के अलावा हाउस वाइफ, वर्किंग वूमन, ऑफिस में काम करने वाले युवा भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें : बिल्‍कुल सच ! इस पोजीशन में SEX करने को मरती हैं लड़कियां

यह भी पढ़ें : थाईलैंड का Miss Condom कॉन्टेस्ट, जहां फूहड़ता की होती है खुली नुमाइश

इस शोध के मुताबिक 46 प्रतिशत लोगों ने माना कि पहली नजर का प्यार होता है। दरअसल, ये तूफान इंसान के अंदर टीन एज में ही उठता है जो 18-25 साल तक पहुंचते-पहुंचते एकदम युवा हो जाता है। लोगों का कहना है कि टीएन एज या बालिग होने की दहलीज में आकर्षण का भाव सबसे ज्‍यादा होता है। इसी वजह से इंसान आमतौर पर पहले आकर्षण को ही पहला प्यार समझ बैठता है।

शोध में 67 प्रतिशत लोगों ने माना कि पहले प्यार के सफल होने के चांसेज काफी कम होते है क्योंकि अक्सर ये एकतरफा होता है। लोगों को जब तक समझ में आता है कि उन्हें इश्क हुआ है, तब तक वक्त आगे निकल चुका होता है।

यह भी पढ़ें: जीजा के पुचकारने पर भी जब साली ने किया इनकार तो लगा यह आरोप

यह भी पढ़े हैवानियत : पत्नी के चेहरे को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला

‘लव ऐट फर्स्ट साइट’ सर्वे में 18-25 साल के बीच लोगों में लव ऐट फर्स्ट साइट के सबसे ज्यादा मामले देखने में आए हैं। शोध कहता है कि ज्‍यादतर मामलों में पहला प्यार शारीरिक आकर्षण के कारण ही होता है। इसमें खिंचाव ज्यादा और परिपक्‍वता कम होती है।

ऑनलाइन सर्वे की मदद से लोगों से उनके रिलेशनशिप के बारे में भी पूछा गया था। इसके अलावा लोगों को कई अजनबियों की तस्वीरें भी दिखाई गई। उनसे उनके प्रति आकर्षण को प्यार, इंटिमेसी, पैशन, कमिटमेंट और सेक्शुअल अट्रैक्शन में रेटिंग देने के लिए कहा गया था। इनमें सबसे ज्यादा वोट शारीरिक आकर्षण को ही मिले।


कुल मिलाकर सार ये ही है, पहली नजर के प्यार में मोहब्बत कम बल्कि ख्वाबों और ख्यालों की बातें बेहद ज्यादा होती हैं। ख्वाब-ख्याल काफी हसीन होते हैं, इसी वजह से लोग जिंदगी भर अपने इस पहले प्यार को भूल नहीं पाते हैं।

 यह भी पढ़ें : पत्‍नी को ORAL SEX को मजबूर करना क्रूर हिंसा है पर RAPE नहीं: गुजरात सरकार

यह भी पढ़ें : अगर आप PORN देखते हैं तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए, खुलेंगे कई राज

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close