राष्ट्रीय

पटनायक ने जेयी राजगुरु को राज्य का पहला स्वतंत्रता सेनानी बताया, मंत्री असहमत

भुवनेश्वर, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)| ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को जेयी राजगुरु को राज्य का पहला स्वतंत्रता सेनानी बताया लेकिन उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी दामोदर राउत ने राजगुरु को स्वतंत्रता सेनानी मानने से इनकार कर दिया।

पटनायक ने राजगुरु की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राजगुरु 1804 में अंग्रेजों के खिलाफ लड़े थे।

पटनायक ने ट्वीट कर कहा, महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी शहीद जेयी राजगुरु की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन। निर्भय देशभक्त जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपनी जान दी, सभी देशवासियों के दिलों में बसते हैं।

लेकिन, राज्य के कृषि मंत्री दामोदर राउत ने कहा, इतिहासकार बी.सी. रे और अन्य के अनुसार जेयी राजगुरु स्वतंत्रता सेनानी नहीं थे।

राउत ने पूछा, मैं किसी के बयान पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। अगर इतिहासकार गलत हैं, तो सच्चाई क्या है?

राउत इससे पहले भी राजगुरु को स्वतंत्रता सेनानी नहीं बताकर विवादों में फस चुके हैं।

उन्होंने कहा कि ब्रिटिश शासन के विरुद्ध स्वतंत्रता के लिए पहली लड़ाई (पाइका विद्रोह) 1804 में नहीं, बल्कि 1817 में लड़ी गई थी और राजगुरु ने नहीं बल्कि बुक्सी जगबंधु ने इस लड़ाई का नेतृत्व किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close