राम मंदिर पर साक्षी का राहुल पर वार, बोले-कांग्रेस के युवराज लगते हैं खिलजी की औलाद
लखनऊ। गुजरात चुनाव बेहद करीब है। ऐसे कई राजनीति पार्टी के बड़े नेता गुजरात का रण जीतने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। वहीं राम मंदिर को लेकर भी पर देश की राजनीति गर्म होती दिख रही है। राम मंदिर को लेकर कई नेताओं ने अपनी बयानबाजी शुरू कर दी है।
बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है और उनकी तुलना बाबर से करते हुए कहा कि उन्हें भक्त-खिलजी का रिश्तेदार बता डाला है। दूसरी ओर साक्षी महाराज ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह खिलजी की औलाद है।
साक्षी महाराज ने आगे कहा कि गुजरात में चुनाव है तो राहुल गांधी मंदिर- मंदिर घूम रहे हैं और जय श्री राम कर रहे हैं, जनेऊ दिखा रहे हैं। साक्षी ने कपिल सिब्बल पर हमला बोलते हुए कहा कि वह राम मंदिर का विरोध कर रहे है अब यह बताना होगा कि कांग्रेस और राहुल को यह तय करना होगा कि वह मंदिर के विरोध में है अथवा पक्ष में है।
साक्षी महाराज ने कहा कि जहां तक मंदिर का सवाल है, वहां पर ताला खुला कांग्रेस के शासन में और मूर्तियां भी कांग्रेस के शासन में रखी गई थी। राहुल के पिता राजीव गांधी ने शिलान्यास करवाया था। ऐसे में बेटे का फर्ज है कि वह अपने पिता के अधूरे काम को पूरा करें।
उन्होंने आगे और सख्त होते हुए कहा कि राहुल गांधी राजीव गांधी के बेटे नहीं है बल्कि खिलजी की संतान लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी जिंदा होते तो वह मंदिर बनाने की पहल करते।