फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष के लिए जेरोम पॉवेल को सीनेट समिति की मंजूरी
वाशिंगनट, 6 दिसंबर (आईएएनएस)| अमेरिका की एक बैंकिंग सीनेट समिति ने मंगलवार को फेडरल रिजर्व के अगले अध्यक्ष के लिए जेरोम पॉवेल के नामांकन को मंजूरी दी। इसके साथ ही जेरोम के नामांकन पर वोटिंग के लिए उसे पूर्ण सीनेट के पास भेजा गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, समिति ने पॉवेल के नामांकन को मंजूरी दी। पॉवेल के पक्ष में 22 जबकि विपक्ष में एक वोट पड़ा।
पॉवेल के खिलाफ वोट करने वाली सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन ने चिंता जताते हुए कहा कि यदि पॉवेल फेडरल रिजर्व के अगले अध्यक्ष बन जाते हैं तो वह वित्तीय विनियमों में ढील दे सकते हैं।
हालांकि, अभी तक पूर्ण सीनेट में पॉवेल के नामांकन पर वोटिंग के लिए निश्चित तारीख निर्धारित नहीं हुई है।
पॉवेल फिलहाल फेडरल रिजर्व के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य हैं, जिन्हें जेनेट येलेन के स्थान पर राष्ट्रपति ट्रंप ने नवंबर में नामांकित किया था।
जेनेट येलेन फिलहाल फेडरल रिजर्व की अध्यक्ष हैं, जिनका कार्यकाल फरवरी 2018 में समाप्त हो रहा है।