मोदी फिक्की की 90वें एजीएम को संबोधित करेंगे
नई दिल्ली, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| उद्योग संगठन फिक्की ने मंगलवार को कहा कि उसकी 90वीं आम बैठक (एजीएम) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन भाषण देंगे, जिसका आयोजन 13 और 14 दिसंबर को किया जाएगा।
फिक्की के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार देश के प्रमुख उद्योग मंडल के एजीएम को संबोधित करेंगे।
उद्योग मंडल ने एक बयान में कहा, ऐसे समय में जब अर्थव्यवस्था में तेजी का रुख दिख रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय कॉरपोरेट जगत को संबोधित करने से उनके मनोबल को और बढ़ावा मिलेगा।
बयान में कहा गया है, फिक्की के दो दिवसीय (13-14 दिसंबर) एजीएम में उनके उद्घाटन भाषण का इसलिए भी महत्व है, क्योंकि पहले भी प्रधानमंत्री उद्योग मंडल के एजीएम को संबोधित करने आते रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार इसे संबोधित करेंगे।
बयान में आगे कहा गया है, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के कार्यान्वयन के बाद उद्योग के साथ जुड़ने के लिए सरकार अपने प्रयासों को मजबूत करेगी।