राष्ट्रीय

राजनीति में खेल भावना हो : शिवराज

भोपाल 5 दिसंबर, (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि खेल में राजनीति नहीं होना चाहिए, और राजनीति में खेल होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि खेलों से मन प्रसन्न होता है और कार्य क्षमता बढ़ती है। मुख्यमंत्री चौहान ने यहां 17वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में कहा, खेल जिंदगी का अहम हिस्सा हैं। खेल चिंताओं से मुक्त करते हैं और शरीर को स्वस्थ रखते हैं। लिहाजा खेल में राजनीति नहीं होना चाहिए, बल्कि राजनीति में खेल (भावना) होना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि अखिल भारतीय वाटर स्पोर्टस की प्रतियोगिताएं बीते 15 साल में चौथी बार यहां आयोजित की जा रही हैं। राज्य में खेलों के लिए विकसित की गई सुविधाएं गर्व करने लायक हैं।

उद्घाटन समारोह में अतिथियों का स्वागत करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक एस़ एल़ थाउसेन ने कहा, इस प्रतियोगिता में 21 राज्यों के 400 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें 86 स्पर्धाओं में 180 पदक दिए जाएंगे।

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश दल के कैप्टन नरेन्द्र यादव ने प्रतिभागियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव क़े क़े सिंह, पुलिस महानिदेशक आऱ क़े शुक्ला सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तथा खिलाड़ी मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close