शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 67 अंक नीचे
मुंबई, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 67.28 अंकों की गिरावट के साथ 32,802.44 पर और निफ्टी 9.50 अंकों की गिरावट के साथ 10,118.25 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 55.69 अंकों की गिरावट के साथ 32,814.03 पर खुला और 67.28 अंकों या 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 32,802.44 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,893.05 के ऊपरी और 32,682.52 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से आठ शेयरों में तेजी रही। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.92 फीसदी), भारती एयरटेल (1.18 फीसदी), रिलायंस (1.11 फीसदी), सन फार्मा (0.52 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (0.38 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – हीरो मोटर कॉर्पोरेशन (2.31 फीसदी), विप्रो (2.29 फीसदी), टाटा स्टील (1.71 फीसदी), एनटीपीसी (1.70 फीसदी) और ओएनजीसी (1.52 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में मिला-जुला रुख देखने को मिला। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 69.47 अंकों की तेजी के साथ 16,812.07 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 5.66 अंकों की गिरावट के साथ 17,918.71 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.5 अंकों की गिरावट के साथ सुबह 10,118.25 पर खुला और 9.50 अंकों या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 10,118.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,147.95 के ऊपरी और 10,069.10 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से छह सेक्टरों में तेजी रही, जिनमें दूरसंचार (0.83 फीसदी), ऊर्जा (0.58 फीसदी), बैंकिंग सेवाएं (0.38 फीसदी), वित्तीय सेवाएं (0.25 फीसदी) और तेल व गैस (0.16 फीसदी) में शामिल हैं।
सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में – बिजली (1.06 फीसदी), धातु (0.85 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.80 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.72 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.62 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,076 शेयरों में तेजी और 1,575 में गिरावट रही, जबकि 151 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।