एडिलेड टेस्ट : रूट का अर्धशतक, इंग्लैंड जीत से 178 रन दूर
एडिलेड, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| कप्तान जोए रूट (नाबाद 67) के नाबाद अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को अपनी दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ 176 रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड के पास अब भी छह विकेट बाकी हैं और वह जीत से 178 रन दूर है। आस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से जीत हासिल कर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है।
अपने शानदार गेंदबाजों जेम्स एंडरसन (5/43) और क्रिस वोक्स (4/36) की शानदार गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 138 रनों पर समाप्त कर दी।
इंग्लैंड के सामने अब 353 रनों का लक्ष्य था। इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत हालांकि, अच्छी नहीं रही। उसे 100 का आंकड़ा पार करने से पहले ही अपने तीन विकेट गंवाने पड़े।
एलिस्टर कुक (16) के रूप में इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा। उन्हें नाथन लॉयन ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद, मिशेल स्टॉर्क ने जेम्स विंसे (15) और मार्क स्टोनमैन (36) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इसके बाद, कप्तान रूट ने डेविन मलान (29) के साथ मिलकर टीम की पारी को संभाला। दोनों ने 78 रनों की संतुलित साझेदारी कर टीम को 169 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर पैट कमिंस ने मलान को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ दिया।
मलान के आउट होने को बाद रूट ने वोक्स के साथ मिलकर स्टम्प्स तक बिना कोई अन्य विकेट गंवाए टीम को 176 के स्कोर तक पहुंचाया। वोक्स पांच रन बनाकर नाबाद हैं।