खेल

कोच आर्से से अलग हुई पराग्वे टीम

एसनशिओन, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| पराग्वे फुटबाल संघ (एपीएफ) ने राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच फ्रांसिस्को आर्से के कोच पद से हटने की पुष्टि की है। पराग्वे की टीम अगले साल रूस में आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप टूर्नामेंट में प्रवेश हासिल नहीं कर पाई, जिसके बाद आर्से को कोच पद से हटाया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आर्से के मार्गदर्शन में पराग्वे की टीम ने पांच मैचों में जीत हासिल की, वहीं उसे 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

आर्से ने पिछले साल अगस्त में दूसरी बार पराग्वे टीम के कोच पद की जिम्मेदारी संभाली थी।

स्थानीय मीडिया को दिए एक बयान में आर्से ने कहा, इसका फैसला शनिवार को ही कर लिया गया था। मैंने फोन पर एपीएफ अध्यक्ष रॉबर्ट हैरिसन से बात की और भविष्य में मदद का प्रस्ताव दिया।

आर्से ने कहा कि उन्हें ब्राजील में कोच पद संभालने का प्रस्ताव मिला है। उन्होंने हालांकि, क्लब के नाम का खुलासा नहीं किया।

वेनेजुएला के खिलाफ इस साल अक्टूबर में हुए मैच में मिली हार के साथ ही पराग्वे ने विश्व कप टूर्नामेंट-2018 में प्रवेश का मौका गंवा दिया।

आर्से ने इससे पहले सितम्बर, 2011 से जून, 2012 तक पराग्वे के कोच पद का कार्यभार संभाला था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close