मप्र में हल्की बारिश के आसार
भोपाल, 5 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में मंगलवार की सुबह ठंड का असर बना रहा। धूप और बादलों के बीच लुकाछिपी का दौर जारी है। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में इंदौर और उज्जैन संभागों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
राज्य के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार को हल्के बादल छाए हुए हैं और चल रही हवाएं ठिठुरन पैदा कर रही है। बीच-बीच में चल रहीं सर्द हवाएं ठिठुरन पैदा करने वाली है। बीते 24 घंटों के दौरान बादल और धूप के बीच लुकाछिपी चलती रही। शाम को घने बादल छा गए थे।
मौसम विभाग के मुताबिक, ओखी चक्रवात के चलते राज्य के मौसम में भी बदलाव आया है और ठंड का असर बना हुआ है।
राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 17़ 3, ग्वालियर का 13़ 2 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 10़ 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 26़ 3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 26़ 4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 27 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 26़ 6 डिग्री सेल्सियस रहा था।