पाकिस्तान उच्चायोग ने नई दिल्ली में परोपकार कार्यक्रम में भाग लिया
नई दिल्ली, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान उच्चायोग के महिला क्लब ने अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी बाजार में भाग लिया।
इसका आयोजन दिल्ली कॉमनवेल्थ वुमेन्स एसोसिएशन (डीसीडब्ल्यूए) ने किया था। इसमें कुछ जाने माने ब्रांड के साथ स्टॉल पर पाकिस्तानी वस्त्र उत्पादों की एक विस्तृत श्रंखला पेश की गई। पाकिस्तान उच्चायोग की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि इस कार्यक्रम में पाकिस्तान के स्टाल पर रविवार को विदेशी लोगों सहित बड़ी संख्या में लोग अपने परिवारों के साथ दिखाई दिए। इन्होंने वहां से बहुत से सामानों की खरीदारी की।
पाकिस्तान उच्चायोग के स्कूली छात्रों ने यहां एक होटल में हुए इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत गाया और अपना प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इसमें पाकिस्तानी संस्कृति की एक झांकी प्रस्तुत की गई।
पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल मोहम्मद व उनकी पत्नी महविश सोहेल मोहम्मद ने महिला क्लब के योगदान व स्कूली छात्रों की भागीदारी के लिए उनकी तारीफ की।