अन्तर्राष्ट्रीय

भ्रष्टाचार मामले में इजरायली पुलिस की नेतन्याहू के सहयोगी से पूछताछ

जेरुसलम, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)| इजरायली पुलिस ने रविवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के करीबी सहयोगी और गठबंधन के अध्यक्ष डेविड बिटेन से रिश्वत लेने और धनशोधन के संदेह में पूछताछ की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बिटेन से पुलिस की लाहव 433 इकाई के अधिकारियों ने इस संदेह में पूछताछ की है कि उन्होंने कर्ज राहत के बदले एक आपराधिक संगठन के वरिष्ठ सदस्य के हितों को बढ़ावा दिया है।

इस कथित घटना के समय बिटेन इजरायल के चौथे सबसे बड़े शहर रिशोन लेजिओं के नगरनिगम में नेता थे।

इसी मामले में पुलिस ने महापौर सहित रिशोन लेजिओं के नगनिगम के 17 वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।

यह कदम बिटेन के उस नए विधेयक पर जोर देने के बाद उठाया गया है, जिसे ‘अनुशंसा’ विधेयक के रूप में जाना जाता है। इस विधेयक में जांच पूरी होने तक संदिग्ध के ऊपर आरोप नहीं लगाए जाने और तब तक मामले में पुलिस द्वारा जनरल अटॉर्नी के कार्यालय में सिफारिश भेजने के अधिकार को समाप्त करने की सिफारिश की गई है।

विधेयक में किसी शख्स द्वारा जांच से जुड़ी किसी जानकारी को लीक कर देने पर दंड के रूप में गिरफ्तार करने की भी सिफारिश की गई है।

विधेयक को इजरायल में बड़े पैमाने पर नेतन्याहू और आपराधिक जांच के दायरे में आए हुए अन्य वरिष्ठ नेताओं के मददगार के रूप में देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री दो आपराधिक भ्रष्टाचार के मामलों की जांच में संदिग्ध हैं।

शनिवार रात को हजारों इजरायलियों ने रैली निकाली और इसे ‘भ्रष्टाचार विधेयक’ कहते हुए इसे खारिज करने की मांग की।

लोगों ने भ्रष्टाचार मामले की जांच के बीच प्रधानमंत्री नेतन्याहू से इस्तीफा देने की भी मांग की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close