बिहार में सुबह धुंध, दिन में खिलेगी धूप
पटना, 4 दिसंबर (आईएएनएस)| बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को धुंध भरी सुबह रही। इस दौरान चल रही हल्की हवा से ठंड भी बढ़ी है। इसके अलावा, दिन चढ़ने के साथ धूप निकलने के आसार हैं।
पटना का सोमवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने सोमवार को बताया कि आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा तथा रात में कोहरा बढ़ेगा। दोपहर को मौसम साफ होने के बाद धूप निकलेगी। आगामी 24 घंटे के दौरान पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की संभावना है।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, भागलपुर का सोमवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस, गया का 8़ 2 डिग्री तथा पूर्णिया का 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।