जम्मू एवं कश्मीर के लेह, कुपवाड़ा, बनिहाल में सर्वाधिक सर्द रात
जम्मू/श्रीनगर, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के लेह, बनिहाल और कुपवाड़ा में रात का न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड स्तर पर रहा। मौजूदा शीतलहर की स्थिति अगले 24 घंटों के दौरान रहने की संभावना है, हालांकि अगले 48 घंटों में राज्य के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी होने का भी अनुमान है।
मौसम विभाग ने बताया, रविवार को सबसे कम तापमान लेह में दर्ज हुआ, जहां रात का तापमान शून्य से 8.6 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हुआ।
विभाग के मुताबिक, जम्मू क्षेत्र के बनिहाल में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। कश्मीर घाटी के कुपवाड़ा में शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे जबकि श्रीनगर और गुलमर्ग का रविवार का न्यूनतम तापमान शून्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हुआ।
लद्दाख क्षेत्र के कारगिल में दिन का न्यूनतम तापमान शून्य से 7.2 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हुआ।