खेल

फीफा विश्व कप-2018 ड्रॉ से शीर्ष स्तरीय कोच सतर्क

मॉस्को, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)| शीर्ष स्तरीय फुटबाल टीमों-जर्मनी, ब्राजील और पुर्तगाल के कोच 2018 फीफा विश्व कप टूर्नामेंट के ड्रॉ की घोषणा के बाद काफी सतर्क हो गए हैं। मौजूदा विजेता जर्मनी को अगले साल रूस में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए ग्रुप-एफ में मेक्सिको, स्वीडन और दक्षिण कोरिया के साथ शामिल किया गया है।

इसके अलावा, टूर्नामेंट के दावेदारों में से एक ब्राजील को ग्रुप-ई में स्विट्जरलैंड, कोस्टा रिका और सबिर्या के साथ शामिल किया गया है।

जर्मनी के कोच जोआचिम लियोव ने ‘मार्सा’ को दिए बयान में कहा, इस ग्रुप में कई रोमांचक प्रतिस्पर्धी हैं। हमें इस ग्रुप में अच्छा प्रदर्शन जारी रखने के लिए अपना डिफेंस मजबूत रखना होगा। यही हमारा लक्ष्य है।

ब्राजील कोच तिते ने कहा, ग्रुप की समीक्षा से अधिक मेरे दिमाग में हमेशा टीम का मूल्यांकन करना जरूरी होता है।

पुर्तगाल के कोच फर्नादो सांतोस का मानना है कि स्पेन जैसी मजबूत टीम के खिलाफ मैच ग्रुप में शीर्ष स्तर की टीमों का फैसला कर सकता है।

सांतोस ने कहा, यह ग्रुप काफी खतरनाक है। पुर्तगाल को यह स्वीकार करना होगा कि हम इस टूर्नामेंट के प्रबल दावेदारों में से एक हैं, लेकिन अगर आप विस्तार से देखें, तो आपको समझ आएगा कि यह आसान नहीं। स्पेन सामान्य तौर पर प्रबल दावेदार है और मैं हमेशा से यह कहता आ रहा हूं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close