राष्ट्रीय
आग से प्रभावित कमला मार्केट के दुकानदारों को मिलेगा बढ़ा हुआ मुआवजा : केजरीवाल
नई दिल्ली, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को शहर के कमला मार्केट का दौरा किया, जहां अक्टूबर में आग लगने से 50 से अधिक दुकानें खाक हो गई थीं। मुख्यमंत्री ने प्रभावित दुकानदारों के लिए क्षतिपूर्ति की राशि बढ़ाने का आदेश दिया। केजरीवाल ने कहा कि ज्यादा क्षतिपूर्ति प्रदान करने लिए उनकी सरकार नीति में संशोधन करेगी। केजरीवाल ने मार्केट के अपने दौरे के वीडियो के साथ एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा है-प्रभावित दुकानदारों को बढ़ाकर क्षतिपूर्ति प्रदान करने का आदेश दिया। भविष्य में ऐसी घटनाओं से प्रभावित दुकानदारों को ज्यादा क्षतिपूर्ति प्रदान करने के लिए नीति में संशोधन करेंगे।
कमला मार्केट में 24 अक्टूबर को भीषण आग लगने से 50 से ज्यादा दुकानें व गोदाम जलकर खाक हो गए थे।