विश्व कप के नॉक-आउट में पहुंच सकती है आस्ट्रेलिया : मिलिक
कैनबरा, 2 दिसंबर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के सहायक कोच आंते मिलिक का मानना है कि ग्रुप स्तर पर ड्रॉ के बाद उनकी टीम नॉक-आउट तक का सफर तय कर सकती है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शुक्रवार रात को मॉस्को में आयोजित समारोह में फीफा विश्व कप-2018 के ड्रॉ का अनावरण किया गया। इसमें आस्ट्रेलिया को ग्रुप-सी में शामिल किया गया है।
आस्ट्रेलिया के साथ ग्रुप-सी में पेरू, पूर्व विश्व कप विजेता फ्रांस और डेनमार्क हैं। ये तीनों टीमें विश्व रैंकिंग में शीर्ष-12 टीमों में शामिल हैं।
मिलिक ने ‘फेयरफाक्स मीडिया’ को शनिवार को दिए बयान में कहा, हम सभी प्रतिभागियों को एक ही समान समझेंगे, लेकिन हमें देखना होगा कि हम मैचों में किस प्रकार का प्रदर्शन कर सकते हैं।
कोच मिलिक ने कहा, हम खुद पर भरोसा करते हैं। इस ग्रुप का मानना है कि वे सभी तीन मैचों में नियमित रूप से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, ताकि अपने लक्ष्य हासिल कर सकें। यह ग्रुप थोड़ा मुश्किल है, लेकिन में खुद पर भरोसा है।