अन्तर्राष्ट्रीय

मोदी, ट्रंप ने वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन के आयोजन पर संतुष्टि जताई

वाशिंगटन, 2 दिसंबर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बातचीत कर पिछले महीने हैदराबाद में हुए वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन के सफल आयोजन पर संतुष्टि जाहिर की। इस दौरान ट्रंप की बेटी और उनकी वरिष्ठ सलाहकार इवांका ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने तीन दिवसीय कार्यक्रम में शिरकत की।

इस कार्यक्रम का विषय ‘महिला, सभी के लिए पहली प्राथमिकता’ था।

मोदी के जून में हुए अमेरिका दौरे के दौरान ही वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन में इवांका के शिरकत करने का ऐलान हो गया था।

मोदी ने 28 नवंबर को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में हिस्सा लिया था।

इस कार्यक्रम में 150 देशों के निवेशकों और उद्यमियों सहित लगभग 1,500 प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया था। इसमें आधे से अधिक महिलाएं थीं।

विदेश विभाग की प्रवक्ता हीदर नॉअर्ट ने संवाददाताओं को बताया कि यह सम्मेलन सफल रहा। इस दौरान दुनियाभर के 1500 उद्यमियों ने हिस्सा लिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close