ट्रंप स्टेट आफ द यूनियन एड्रेस के लिए आमंत्रित
वाशिंगटन, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर पाल रायन ने कहा है कि उन्होंने औपचारिक रूप से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 30 जनवरी 2018 को उनका पहला स्टेट आफ द यूनियन एड्रेस देने के लिए आमंत्रित किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रायन ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया, मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को औपचारिक रूप से मंगलवार, 30 जनवरी को कांग्रेस के संयुक्त सत्र में स्टेट आफ द यूनियन रिपोर्ट को प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित कर रहा हूं।
उन्होंने कहा, हम उनके द्वारा आमंत्रण स्वीकार करने के इंतजार में हैं।
इस साल की शुरुआत में संयुक्त सत्र को संबोधन के बाद ट्रंप का कांग्रेस में यह पहला भाषण होगा। हालांकि, फरवरी का भाषण तकनीकी रूप से स्टेट आफ द यूनियन एड्रेस नहीं था क्योंकि उन्होंने एक महीने पहले ही राष्ट्रपति के रूप में पद ग्रहण किया था।
रायन ने आमंत्रण पत्र में लिखा है, नया साल न सिर्फ हमारे द्वारा की गई प्रगति के बारे में जानकारी देने का मौका देगा बल्कि उन कामों का खाका तैयार करने का मौका मिलेगा, जो अमेरिकी लोगों की तरफ से अभी किया जाना बाकी है।
ट्रंप द्वारा इस मौके पर अपने कार्यकाल के दूसरे साल एजेंडा तैयार करने की उम्मीद की जा रही है।
स्टेट आफ द यूनियन एड्रेस अमेरिकी संविधान का वह प्रावधान है जिसके तहत राष्ट्रपति से यह अपेक्षा की जाती है कि वह समय-समय पर देश की स्थिति और भावी कार्ययोजना की जानकारी कांग्रेस (संसद) को दें।