चक्रवाती तूफान ओखी के कारण कर्नाटक में बारिश
बेंगलुरु, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)|चक्रवाती तूफान ओखी के चलते कर्नाटक में शुक्रवार को हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हुई। ओखी के कारण पड़ोसी राज्यों केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश हुई है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) बेंगलुरु के निदेशक सुंदर एम. मेत्री ने कहा, बुधवार को बंगाल की खाड़ी में दबाव बना, जो तेजी से चक्रवाती तूफान ओखी में बदल गया। बेंगलुरु और कर्नाटक में बादल छाए रहेंगे और दबाव के चलते हल्की बारिश हो सकती है।
आईएमडी के अनुसार, शहर के कुछ भागों में 10 मिलीमीटर तक हल्की बारिश दर्ज हुई।
अगले 48 घंटों में दक्षिणी राज्य के तटीय और आंतरिक जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने राज्य के मछुआरों को अगले दो दिनों तक समुद्र में जाने से पहले ऐहतियात बरतने की सलाह दी है।
केरल में गुरुवार को आए चक्रवाती तूफान के चलते चार लोगों की मौत हो गई और कई मछुआरे समुद्र में फंस गए।