अन्तर्राष्ट्रीय

मैं पहला अमेरिकी राष्ट्रपति जो दाल पका सकता है : ओबामा

नई दिल्ली, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका के पूर्व पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यहां चल रहे एक सम्मेलन में उस वक्त लोगों के चेहरों पर मुस्कान फेर दी जब उन्होंने कहा कि वह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जिसके पास दाल बनाने की विधि है। दाल मुख्य रूप से भारतीय घरों में बनाया जाने वाला व्यंजन है। हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशीप शिखर सम्मेलन में सवाल जवाब सत्र के दौरान उन्होंने पत्रकार करण थापर को बताया कि एक रात पहले वेटर ने उन्हें दूसरे व्यंजनों के साथ दाल परोसी। वह उन्हें विस्तार से बताने लगा कि दाल को कैसे पकाया जाता है। ओबामा ने कहा कि मैंने उसे कहा कि उसे यह बताने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह दाल बनाना जानते हैं। इसे पकाने का तरीका उन्होंने उस वक्त अपने एक भारतीय सहपाठी से सीखा था, जब वह छात्र थे।

जब उन्होंने सम्मेलन में अपनी ‘दाल विशेषज्ञता’ के बारे में बताना शुरू किया तभी साक्षात्कारकर्ता और ओबामा के माइक में खराबी आ गई। इसके बाद दोनों ने बिना माइक के थोड़ी देर तक बात की और माइक को कुछ मिनटों के बाद बदल दिया गया।

ओबामा ने कहा, मैं कीमा भी बहुत अच्छा बना लेता हूं और चिकन ठीकठाक। विश्व के सबसे ताकतवार कार्यालय को संभाल चुके ओबामा के यह कहने के बाद चारों तरफ हंसी की लहर दौड़ गई।

जब थापर ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कभी चपाती बनाई है, तो अमेरिका के सबसे मशहूर राष्ट्रपतियों में से एक ओबामा ने कहा कि कभी नहीं। उन्होंने कहा, चपाती बनाना मुश्किल है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close