चीन में नहीं चल रहा तेवेज का जादू
बीजिंग, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)| अर्जेटीना के फारवर्ड कार्लोस तेवेज चीनी सुपर लीग क्लब शंघाई शेनहुआ के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। क्लब के उप-महाप्रबंधक झोउ जुन ने इस बात को स्वीकार किया है।
शेनहुआ क्लब ने 2017 में 33 वर्षीय खिलाड़ी तेवेज को टीम में शामिल किया था। अपने करियर में अब तक तेवेज मैनचेस्टर युनाइटेड और जुवेंतस क्लब का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
चीन के फुटबाल क्लब के लिए अब तक खेले गए 16 मैचों में तेवेज ने चार गोल किए हैं।
‘फोक्स स्पोर्ट्स’ को दिए बयान में जुन ने कहा, हमने तेवेज को टीम में शामिल करने का फैसला लिया था, क्योंकि एएफसी चैम्पियंस लीग क्वालीफाइंग चरण शुरू होने वाला था और उस समय नए नियम सामने नहीं आए थे।
जुन ने कहा, तेवेज जुवेंतस और बोका जूनियर्स के लिए अच्छा खेल रहे थे और ऐसे में क्लबों के बीच अच्छे खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए संघर्ष जारी था।
उन्होंने कहा, जिस उम्मीद के साथ हमने तेवेज के साथ करार किया था, वह उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं। हालांकि, वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं, ताकि फॉर्म में आ सके।