बुद्धि तेज करने को महिला बॉक्सरों को इनाम में मिलेगी गाय,मंत्री ने गिनाएं गाय के लाभ
चंडीगढ़। खिलाडिय़ों को नकदी, सरकारी नौकरी, जमीन और लग्जरी कारें तक बतौर इनाम दिए जाने की घोषणाएं खूब की जाती हैं। हालांकि हरियाणा के पशुपालन मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने इस सूची में गायों को भी जोड़ दिया।
रोहतक में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में धनखड़ प्रदेश में युवा महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वालीं राज्य की खिलाडिय़ों को सम्मानित करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने ये घोषणा की, कि अब ऐसी प्रतियोगिताओं में जीतने वाली महिलाओं को पुरस्कार में गायें दी जाएंगी। धनखड़ बॉक्सिंग हरियाणा एसोसिएशन के प्रमुख भी हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने इस कार्यक्रम में मुक्केबाजों के लिए गाय के दूध के ‘फायदे’ गिनाए। धनखड़ ने हरियाणा नस्ल की एक-एक गाय देने की घोषणा की। कहा कि गाय के दूध से सुंदरता के साथ-साथ बुद्धि भी तेज होती है।
मंत्री ने कहा कि 19 से 26 नवंबर तक गुवाहटी में हुए यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रदेश की छह बॉक्सर बेटियों ने भाग लिया था। इसमें चार बेटियों ने स्वर्ण और दो ने कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
धनखड़ ने बताया कि गाय के दूध में भैंस के दूध के मुकाबले कम वसा होती है और जो मुक्केबाजों के लिए फायदेमंद है। उन्होंने गाय को बहुत फुर्तीली बताया, जबकि भैंस ज्यादातर वक्त सोती रहती है। उन्होंने एक स्थानीय कहावत का जिक्र भी किया, कि ताकत चाहिए तो भैंस का दूध, और खूबसूरती और दिमाग चाहिए तो गाय का दूध।