सीरियाई शांति वार्ता 15 दिसंबर तक जारी रहेगी
जिनेवा, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)| सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत स्टेफन डी मिस्तुरा ने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में जारी सीरियाई शांति वार्ता की अवधि 15 दिसंबर तक बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। सीरिया शांति मुद्दे पर नए दौर की वार्ता मंगलवार को शुरू हुई थी और यह शुक्रवार यानी एक दिसंबर को समाप्त होने वाली थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र अधिकारी ने जिनेवा में शुरू हुई अंतर सीरियाई वार्ता पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस वार्ता को पेशेवर और गंभीर बताया था।
उन्होंने वार्ता को लेकर माहौल को पिछली बार की तुलना में अलग बताया।
मिस्तुरा ने गुरुवार को बताया, सीरिया शांति वार्ता में सबसे बड़ी बाधा विश्वास है। हमें राजनीतिक वार्ता की प्रक्रिया का अनुसरण करना होगा। इसका कोई सैन्य समाधान नहीं है।
सीरिया का विपक्षी प्रतिनिधिमंडल वार्ता शुरू करने के लिए मंगलवार को जिनेवा पहुंचा था जबकि संयुक्त राष्ट्र में सीरिया के राजदूत बशर अल जाफरी के तहत सीरिया सरकार का प्रतिनिधिमंडल एक दिन बाद वार्ता के लिए पहुंचा।
डी मिस्तुरा ने कहा, यदि आप 15 दिसंबर के संदर्भ में देखें तो हम अभी वार्ता की शुरुआती चरण में ही हैं।
उन्होंने कहा कि उन्होंने गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच समानांतर बैठकें भी की थीं लेकिन इस दौरान इन दोनों पक्षों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।
संयुक्त राष्ट्र दूत ने उम्मीद जताई कि सीरिया सरकार का प्रतिनिधिमंडल इस सप्ताहांत चर्चा के लिए सीरिया जाएगा और इस संदर्भ में दोबारा चर्चा के लिए पांच दिसंबर को जिनेवा वापस लौटेगा।