रियल के खिलाड़ी मोड्रिक पर कर चोरी का आरोप
मेड्रिड, 1 दिसंबर (आईएएनएस)| मेड्रिड में एक क्षेत्रीय अभियोजक ने रियल मेड्रिड के क्रोएशियाई मिडफील्डर लुका मोड्रिक पर कर भुगतान में धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। स्पेन की एक समाचार एजेंसी ने इसकी जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मोड्रिक पर लक्जमबर्ग में कंपनी इवानो सार्ल के जरिए 2013 में 290,990 यूरो (345,085 डॉलर) और 2014 में 579,738 यूरो (687,656 डॉलर) की कर चोरी का आरोप है।
ऐसा कहा जा रहा है कि मोड्रिक ने अपने इमेज अधिकारों को देख रही कंपनी इवानो सार्ल के माध्यम से कर भुगतान में धोखाधड़ी की है।
इस मामले में हालांकि, सूत्रों का कहना है कि दिए गए आंकड़े तुलना में कर धोखाधड़ी बड़ी हो सकती है। इस मामले की जांच की जा रही है।
रियल क्लब के ब्राजीलियाई डिफेंडर मार्सेलो ने कर धोखाधड़ी के आरोपों को स्वीकार कर लिया, जिसके 24 घंटे बाद यह खबर सामने आई है।
मोड्रिक और मार्सेलो को अलावा रियल के अन्य खिलाड़ी-शाबी आलोंसो, इकेर कासिलास, पेपे, रिकाडरे कार्वाल्हो,फाबियो कोएंट्राओ, एंगेल डी मारिया और पूर्व कोच जोस मोरिन्हो भी कर धोखाधड़ी के आरोपों का सामना कर चुके हैं।
हाल ही में दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी कर धोखाधड़ी के मामले में शामिल हैं।