21 दिन के अन्दर 15 हजार लोगों ने खरीदा ये स्कूटर, गजब के हैं फीचर्स
नई दिल्ली। अभी हाल ही में जापान की एक वाहन कंपनी ने एक स्कूटर लांच किया जिसकी लोगों के बीच काफी लोकप्रियता देखने को मिली। बता दें कि जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा के ग्राजिया स्कूटर को लॉन्च किए मात्र 21 दिन हुए, होंडा ग्राजिया ने 15 हजार यूनिट बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट यादविंदर सिंह ने कहा, “हम इसकी शुरुआती प्रतिक्रिया से काफी उत्साहित हैं। हम मानते हैं कि यह होंडा लीडरशिप को नए मुकाम तक ले जाएगा।”
कंपनी ने होंडा ग्राजिया स्कूटर को 8 नवंबर को 57,897 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च किया था। स्कूटर को 6 कलर ऑप्शन में उतारा गया था। कंपनी ने इस स्कूटर में कई ऐसे फीचर्स हैं जो इस सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिले हैं।
ज्ञात हो कि यह भारत का पहला स्कूटर है जिसमें फुल LED हेडलैंप दिया गया है। वहीं, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इस सेग्मेंट में पहली बार मिला है। इसके अलावा मोबाइल चार्जिंग सॉकेट और फ्रंट ग्लव बॉक्स जैसे फीचर्स और 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इंजन की बात करें तो इसमें एक्टिवा वाला 124.9 सीसी, एयरकूल्ड, 4 स्ट्रॉक इंजन दिया गया है। यह 8.52 बीएचपी की पावर और 10.54 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। कंपनी ने इसे ‘एडवांस्ड अरबन स्कूटर’ बताया जो मेट्रो सिटीज के युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है।