पाकिस्तान के प्रधानमंत्री एससीओ सम्मेलन के लिए रवाना
इस्लामाबाद, 30 नवंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी रूस के सोच्चि में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए गुरुवार को रूस के लिए रवाना हो गए।
रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, इस साल जून में एससीओ में पाकिस्तान की पूर्ण सदस्यता के बाद यह एससीओ सदस्य देशों के प्रमुखों की पहली बैठक है।
इस बैठक में एससीओ विकास सहयोग के लिए रणनीति, संभावनाओं और प्राथमिकताओं पर जोर रहेगा।
प्रधानमंत्री एससीओ के अन्य समकक्षों के साथ रूस के प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव की मेजबानी में एससीओ रिट्रीट में शिरकत करेंगे।
इस दौरान अब्बासी आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ जंग, क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और विकास के हितों सहित एससीओ के उद्देश्यों के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को रेखांकित कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री अब्बासी सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।