खेल

मैडम तुसाड्स में लगा खिलाड़ियों का जमावड़ा

नई दिल्ली, 30 नवंबर (आईएएनएस)| अगर आप खेल और खिलाड़ियों से प्यार करते हैं और उन्हें करीब से देखने के साथ-साथ उनके साथ तस्वीरें खिंचवाना पसंद करते हैं तो फिर आप क्नॉट प्लेस स्थित रीगल सिनेमा के पास खुले मैडम तुसाड्स वैक्स म्यूजियम जाइए। शुक्रवार से आधिकारिक रूप से खुल रहे इस विश्व प्रसिद्ध म्यूजियम में कई नामचीन खिलाड़ियों का जमावड़ा है। मैडम तुसाड्स में क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, भारत की महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम, इंग्लैंड फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान डेविड बेकहम, फर्राटा किंग उसेन बोल्ट, उड़न सिख नाम से मशहूर मिल्खा सिंह, कपिल देव, दिग्गज फुटबालर लियोनेल मेसी और क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के मोम के पुतले लगे हैं, जो पूरी तरह जीवंत दिखते हैं। सभी खिलाड़ियों की खेल के मैदान में उनकी विशिष्ट शैली के साथ मैडम तुसाड्स में स्थापित किया गया है।

सचिन को जहां शतक के बाद अपनी जानी-पहचानी शैली में दोनों हाथ उठाए साथियों व दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए दिखाया गया तो बोल्ट को उनके सिंग्नेचर पोज मे दिखाया गया है। इसी तरह कपिल को तेज गेंदबाजी एक्शन में तथा मेसी को मैदान में गेंद लेकर भागने की शैली में दिखाया गया है।

मिल्खा सिंह को ट्रैक पर ‘उड़ान’ भरते हुए दिखाया गया है जबकि बेकहम को सूट-बूट में गेंद को पैर के नीचे दबाए दिखाया गया है। इसी तरह मैरी कॉम को बॉक्सिंग रिंग में दिखाया गया है। लारा को कंधे पर बल्ला लिए मुस्कुराता हुआ दिखाया गया है जबकि रोनाल्डो मैदान में गेंद के साथ खड़े दिखाए गए हैं।

सभी खिला़िड़यों के पुतले इतने सजीव लगते हैं कि आप उनके साथ तस्वीरें खिंचवाए बिना नहीं रह सकते। खेलों की दुनिया से प्यार करने वालों के लिए मैडम तुसाड्स का यह कार्नर बेहद खास है और इसमें आने वाले समय में कई अन्य हस्तियों को जुड़ने का अनुमान है।

शुक्रवार से औपचारिक रूप से खुल रहे मैडन तुसाड्स दिल्ली में अलग-अलग क्षेत्रों की 50 हस्तियों को फिलहाल जगह मिली है। इन हस्तियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, माइकल जैक्सन, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, सलमान खान, टॉम क्रूज, मर्लिन मुनरो, राज कपूर, रणबीर कपूर, कपिल शर्मा, अनिल कपूर, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, भगत सिंह, महात्मा गांधी, लेडी गागा, आशा भोंसले, विल स्मिथ, लियोनाड्रो डीकेप्रियो, माधुरी दीक्षित प्रमुख हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close