राष्ट्रीय

ईडी ने अहमद पटेल के करीबी सहयोगी की संपत्तियों की तलाशी ली

नई दिल्ली, 30 नवंबर (आईएएनएस)| प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को कहा कि उनके अधिकारी संदेसरा ग्रुप ऑफ कम्पनीज से जुड़े एक कथित धनशोधन मामले में कांग्रेस नेता अहमद पटेल के करीबी सहयोगी संजीव महाजन और अन्य व्यापारियों के घरों और अन्य परिसरों की तलाशी कर रहे हैं। ईडी के एक प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने दिल्ली में मयूर विहार फेज 1 और बाबर रोड पर महाजन के परिसर पर छापेमारी की है। द्वारका में घनश्याम पांडे, लक्ष्मी नगर में लक्ष्मी चंद गुप्ता और गाजियाबाद में अरविंद गुप्ता के परिसर की भी तलाशी ली गई। यह तीनों चेतन और नितिन संदेसरा के स्वामित्व वाले संदेसरा ग्रुप से जुड़े हुए हैं।

ईडी के सूत्रों ने बताया कि यह छापे संदेसरा ग्रुप की जांच का एक हिस्सा हैं। संदेसरा ग्रुप पर कथित तौर पर 5,383 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन में शामिल होने का आरोप है।

संदेसरा ग्रुप के मालिकों के पास 300 बेनामी संपत्तियों के होने का संदेह है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close