उप्र : अपर्णा के ‘पद्मावती’ गाने पर नृत्य का करणी सेना ने विरोध किया
लखनऊ, 30 नवंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव द्वारा विवादित फिल्म ‘पद्मावती’ के ‘घूमर गाने पर नृत्य’ को लेकर विरोध शुरू हो गया है। करणी सेना के लोकेंद्र सिंह कलवी ने कहा कि उन्हें राजपूतों की भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए था। कलवी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, हम एक कारण के लिए लिए लड़ रहे हैं। एक राजपूत परिवार में पैदा हुईं मुलायम की बहू अपर्णा को ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्हें राजपूतों की भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर उनको राजस्थानी गाने पर डांस करने का इतना ही शौक है तो वे उन्हें मूल राजस्थानी घूमर गीत और अन्य लोक गीत भिजवा देंगे।
अपर्णा यादव ने कुछ दिनों पहले ही एक समारोह के दौरान ‘पद्मावती’ के मशहूर गाने पर नृत्य किया था। बाद में उनका यह नृत्य वायरल हो गया था। अब करणी सेना ने इसका विरोध किया है।
निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है। इस फिल्म को कई राज्यों में बैन भी कर दिया गया है।