पद्मावती के बहाने केंद्र को तोगड़िया ने घेरा, बोले-फिल्म रिलीज होने के बाद जो होगा इतिहास देखेगा
भोपाल। फिल्म पद्मावती को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म को लेकर राजनीति पार्टी के कई नेता बयानबाजी कर अपनी राजनीति को चमकाने में लगे हुए है। भाजपा और कांग्रेस के कई नेता इस फिल्म को लेकर बयान दे चुके हैं। विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगडिय़ा ने इस फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
उन्होंने भोपाल में एक कार्यक्रम में कहा है कि केंद्र सरकार फिल्म पर रोक लगाए नहीं तो सिनेमा घर में जो होगा वो इतिहास देखेगा। उन्होंने इस फिल्म के बहाने केंद्र सरकार को जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने आगे कहा कि गुजरात में चुनाव लडऩे वालों पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने हिंदुत्व के लिए क्या किया। उन्होंने गुजरात सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात की जनता इसका जवाब 18 दिसम्बर को देंगी।
तोगडिय़ा ने आगे कहा कि राममंदिर नहीं बनाने वाले और कश्मीर में हिन्दुओं को नहीं बसाने वाले हिन्दुत्व की बात नहीं करें तो अच्छा है।
राहुल गांधी के मंदिर जाने पर कहा कि मंदिर में आने वाले हर किसी का स्वागत होना चाहिए। कुल मिलाकर प्रवीण तोगडिय़ा ने पद्मावती के बहाने केंद्र सरकार को घेरने की पूरी कोशिश की है।