Main Slideराष्ट्रीय

कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर दिखी रार, पूनावाला ने खोला राहुल के खिलाफ मोर्चा

 

नई दिल्ली। गुजरात में चुनाव बेहद करीब है। ऐसे में कांग्रेस का पूरा ध्यान गुजरात का रण जीतने पर है लेकिन राहुल गांधी के अध्यक्ष बनाने को लेकर चर्चा तेज हो रही है। दरअसल राहुल की बतौर कांग्रेस ताजपोशी लगभग तय है लेकिन कांग्रेस पार्टी के अंदर ही कुछ लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र कांग्रेस के सचिव और न्यूज चैनलों की डिबेट में अक्सर दिखने वाले शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने पर सवाल खड़ा कर दिया है।

शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा है कि यह पूरा खेल धोखा और ढकोसला है। उन्होंने कहा कि वह भी कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लडऩा चाहते हैं लेकिन राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने को लेकर पूरी कांग्रेस पार्टी पहले ही तैयार हो चुकी है। शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कांग्रेस के युवराज को पहले उपाध्यक्ष पद को छोडऩा चाहिए ताकि वह इस दौरान किसी भी तरह का अनुचित लाभ न ले सके।

इतना ही नहीं राहुल गांधी को खुली चुनौती देते हुए शहजाद पूनावाला ने कहा है कि वह उनसे बहस करने को तैयार है। उन्होंने राहुल के साथ टीवी पर डिबेट के लिए तैयार हैं। बता दें कि इस समय कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर तैयारियां उफान पर हैं। कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी होने के बाद राहुल गांधी इस पद की उम्मीदवारी के लिए नामांकन करेंगे। कुल मिलाकर गुजरात चुनाव से पूर्व इस मुद्दे को हवा देकर शहजाद पूनावाला ने सनसनी फैला दी है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close