राष्ट्रीय

उप्र : इंसेफ्लाइटिस प्रभावित गांवों का दौरा करेगी एनएचआरसी, एम्स की टीम

लखनऊ/गोरखपुर, 30 नवम्बर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज और पूर्वांचल में इंसेफ्लाइटिस से प्रभावित गावों का निरीक्षण राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) एवं दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की एक संयुक्त टीम करेगी। यह टीम जल्द ही गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर स्थित मानव सेवा संस्थान के निदेशक राजेश मणि ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और एम्स की संयुक्त टीम गोरखपुर व बस्ती मंडल के इंसेफ्लाइटिस प्रभावित गांवों का दौरा करेगी।

राजेश के अनुसार, इस दौरान टीम मरीजों व तीमारदारों से मुलाकात करेगी। टीम के विशेषज्ञ गांव में बीमारी के कारणों की पहचान भी करेंगे। टीम सरकारी अस्पताल में चल रहे इंसेफ्लाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर (ईटीसी) की पड़ताल करेगी।

उन्होंने बताया कि इंसेफ्लाइटिस पूवार्ंचल के लिए अभिशाप की तरह है। हर साल यह रोग सैकड़ों मासूमों की जान लेता है। इंसेफ्लाइटिस के उन्मूलन के लिए सार्थक पहल नहीं हो रही है। इसे देखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाया गया था। आयोग ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एक टीम भेजना का फैसला किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close