उत्तराखंड में पेंशन योजना में हुई धांधली, 36 हजार से अधिक पेंशनरों के बैंक खाते पूरी तरह डुप्लीकेट
उत्तराखंड। उत्तराखंड में पेंशन योजना को लेकर एक चौंकाने वाला सच सामने आया है। दरअसल पेंशन योजना का दोहरा लाभ लेने के लिए डुप्लीकेट दस्तावेज का इस्तेमाल किया जा रहा है। इतना ही नहीं यह मामला सभी पेंशन योजना में देखने को मिल रहा है।
उत्तराखंड से मिली जानकारी के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे यानी बीपीएल कार्ड धारक जीवन यापन करने वाले परिवारों को दी जाती है। बता दें कि भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड में हर महीने साढ़े पांच करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जाती है। इस घोटाले से पर्दा तब उठा जब पेंशनरों के खाते को आधार से लींक किया जा रहा था।
भारत सरकार ने जब इसकी समीक्षा की तो मालूम पड़ा कि इसमें अच्छा-खासा घोटाला किया गया है। इस पूरे मामले में जब सरकार ने समीक्षा की तो पता चला है कि 36 हजार से अधिक पेंशनरों के बैंक खाते पूरी तरह डुप्लीकेट हैं।
इस संबंध में ग्रामीण विकास मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार सुधाकर शुक्ला ने सूबे की सरकार को कड़ा संदेश देते हुए पत्र लिखकर पेंशनरों के दस्तावेजों का परीक्षण करने के लिए कहा है। दूसरी ओर प्रदेश सरकार से उन्होंने दस्तावेजों के प्रमाणीकरण और सत्यापन करने की अपेक्षा की है। इस पूरे मामले में अब सरकार ने प्रदेश से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है।