भारत, इटली स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत
नई दिल्ली, 29 नवंबर (आईएएनएस)| भारत और इटली ने बुधवार को स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, जिसमें इस क्षेत्र में एक व्यापक अंतर-मंत्रालयी और अंतर-संस्थानिक सहयोग स्थापित करने की बात शामिल है।
इस एमओयू पर स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा और उनके आगंतुक इटली के समकक्ष बिट्रिस लोरेंजिन ने हस्ताक्षर किए।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि सहयोग के मुख्य क्षेत्रों में चिकित्सकों, अधिकारियों, अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों और विशेषज्ञों का आदान-प्रदान और प्रशिक्षण शामिल है। इसमें मानव संसाधन का विकास और स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं की स्थापना में सहायता तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में मानव संसाधनों के अल्पकालिक प्रशिक्षण पर भी जोर दिया गया है।
बयान में कहा गया है, करार के तहत दोनों देश जेनेरिक और आवश्यक दवाओं की खरीद और दवा आपूर्ति में सहायता करेंगे और न्यूरोकार्डियोवास्कुलर रोग, कैंसर, सीओपीडी, मानसिक स्वास्थ्य और डिमेंशिया जैसे गैर-संक्रामक रोगों एनसीडी की रोकथाम में सहयोग करेंगे।