राष्ट्रीय

उप्र निकाय चुनाव : फर्जी मतदान के आरोप में 3 महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार

लखनऊ, 29 नवंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण में बुधवार को 26 जिलों में मतदान हो रहा है।

मतदान के दौरान जहां कई जगह मारपीट और वोटिंग मशीन खराब होने की खबरें आई, वहीं पीतलनगरी मुरादाबाद और जौनपुर में फर्जी मतदान होने और तीन पर्दानशीं महिलाओं समेत पांच फर्जी मतदाता पकड़े गए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, मुरादाबाद में पुलिस ने ठाकुरद्वारा के पोलिंग बूथ पर फर्जी वोटिंग की शिकायत मिलने पर तीन पर्दानशीं महिलाओं को पकड़ा। इसके बाद तीनों महिलाओं को गिरफ्तार करके पुलिस कोतवाली ले गई। वहीं आरआरके इंटरव्यू कॉलेज के पोलिंग बूथ पर फर्जी वोटिंग को लेकर हंगामा हुआ।

लोगों का आरोप है कि कुछ लोग दूसरे के नाम पर वोट डाल रहे हैं। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझाकर शांत किया और मामले की जांच कराने की बात कही।

जौनपुर जिले के शाहगंज तहसील मुख्यालय मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान करने के लिए आए दो बाहरी लोगों को पकड़ा गया, जिन्हें पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close