राष्ट्रीय

निर्वाचन आयोग ने त्रिपुरा में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की

अगरतला, 29 नवंबर (आईएएनएस)| मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ए.के. जोति ने बुधवार को कहा कि निर्वाचन आयोग (ईसी) ने त्रिपुरा के चुनाव तैयारियों की समीक्षा के बाद राज्य के अधिकारियों से विधानसभा चुनाव के लिए कानून व व्यवस्था के अनुकूल स्थिति सुनिश्चित करने को कहा है।

नई दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले जोति ने मीडिया से कहा, मुख्य सचिव, गृह सचिव व पुलिस महानिदेशक सहित हमने त्रिपुरा के अधिकारियों से कानून व व्यवस्था की स्थिति पर करीब से नजर रखने को कहा है और राज्य विधानसभा के पांस साल के कार्यकाल की समाप्ति से पहले चुनाव आयोजित करने के लिए अनुकूल माहौल सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाने को कहा है।

उन्होंने कहा, राजनीतिक दलों ने कानून व व्यवस्था की स्थिति में सुधार की मांग की है। पार्टियों ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की जल्द तैनाती की भी मांग की है। सीएपीएफ का इस्तेमाल विश्वास बहाली के उपायों के लिए किया जाएगा।

सीईसी ने कहा कि आयोग का दृढ़ विश्वास है कि वह पहले के चुनावों की तरह त्रिपुरा में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी मतदान कराने में सक्षम होगा।

मेघालय, नागालैंड व त्रिपुरा विधानसभा (प्रत्येक में 60 सीटें) के पांच साल की विधानसभा का कार्यकाल अगले साल क्रमश: 6,13 व 14 मार्च को समाप्त हो रहा है। इन राज्यों में चुनाव एक साथ फरवरी में कराए जाने की उम्मीद है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close