राष्ट्रीय

नारदा स्टिंग मामले में कोलकाता के मेयर की पत्नी से पूछताछ

कोलकाता, 28 नवंबर (आईएएनएस)| प्र्वतन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मंत्री और कोलकाता नगर निगम के मेयर सोवन चटर्जी की पत्नी रत्ना चटर्जी से नारद स्टिंग फूटेज मामले की जांच के हिस्से के रूप में पूछताछ की।

ईडी के एक अधिकारी ने कहा, वह जांच अधिकारी के समक्ष सुबह पेश हुई और उनसे नारद स्टिंग मामले में पूछताछ की गई। अधिकारी ने कहा कि वह स्वास्थ्य कारणों से पूछताछ बीच में छोड़कर चली गईं।

कोलकाता में ईडी कार्यालय से पूछताछ के बाद निकलती हुईं रत्ना ने कहा, मैंने अपने जवाब दे दिए हैं। अगर वे मेरे जवाब से संतुष्ट नहीं हैं और वे मुझे दोबारा बुलाते हैं तो मैं वापस आ जाऊंगी।

संयोग से उनके पति और तृणमूल कांग्रेस के विधायक से भी ईडी और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) दोनों एजेंसियों ने नारद स्टिंग फूटेज मामले में पूछताछ की थी।

एक दर्जन से ज्यादा तृणमूल नेताओं को एक वीडियो में फर्जी कंपनी के पक्ष में खैरात करने का वादा देकर पैसे प्राप्त करते हुए देखा गया था।

यह क्लिपिंग पिछले साल मार्च में विधानसभा चुनाव से पहले नारदा समाचार पोर्टल पर अपलोड की गई थी।

सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने अभी तक ज्यादातर पूछताछ तृणमूल विधायकों और सांसदों से की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close