चाय बेचने से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर असाधारण : इवांका ट्रंप
हैदराबाद। पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने मंगलवार (28 नवंबर) को हैदराबाद में आठवें इंटरनेशनल ग्लोबल आंट्रप्रन्योरशिप समिट (जीईसी) का इनॉगरेशन किया। इस सम्मेलन का थीम वीमेन फर्स्ट, प्रॉस्पेरिटी फॉर ऑल है। तीन दिनों तक सम्मेलन चलेगा।
हैदराबाद के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस सम्मेलन में 150 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। लगभग 1500 विदेशी प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। ये सभी प्रमुख रूप से उभरते हुए उद्यमी, निवेशक और पर्यावरण प्रेमी हैं। आपको बता दें कि अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आमंत्रित किया था, इवांका ने पीएम मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा कि आपने जो हासिल किया है वह वास्तव में असाधारण है।
बचपन में चाय बेचने से लेकर भारत के प्रधानंमत्री तक के आपके सफर ने साबित किया है कि बदलाव मुमकिन है। ज्ञात हो कि नरेंद्र मोदी बीते जून में जब अमेरिका गए थे तो उन्होंने इवांका ट्रंप को इस समिट के लिए भारत आने का न्योता दिया था।