फिलिस्तीन के प्रति मोदी ने जताया समर्थन
नई दिल्ली, 28 नवंबर (आईएएनएस)| फिलिस्तीनी लोगों के साथ अंतर्राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फिलिस्तीन के प्रति भारत के समर्थन को दोहराया। मोदी ने एक बयान में कहा, फिलिस्तीनी लोगों के साथ अंतर्राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर मैं फिलिस्तीन के प्रति भारत के निरंतर समर्थन को दोहराता हूं।
मोदी ने कहा, हम आशा करते हैं कि जल्द ही फिलिस्तीन एक सार्वभौम, स्वतंत्र, एकजुट और व्यवहार्य राष्ट्र बने, जिसका इजरायल के साथ शांतिपूर्ण सह अस्तित्व हो।
संयुक्त राष्ट्र की आमसभा ने 1977 में हर साल 29 नवंबर को फिलिस्तीनी लोगों के साथ अंतर्राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने का आह्वान किया था।
अपने संदेश में मोदी ने कहा कि भारत, फिलिस्तीन के विकास में एक सक्रिय साझेदार है। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनियों की जिंदगियों को बेहतर बनाने के लिए भारत तकनीकी और आर्थिक सहायता प्रदान करने में लगा हुआ है।
मोदी ने कहा, हम फिलिस्तीन के राष्ट्र निर्माण के प्रयासों और विकास का समर्थन जारी रखेंगे।
उन्होंने कहा, इसके लिए, भारत ने फिलिस्तीन के लिए प्रशिक्षण स्लॉट बढ़ाए हैं। भारत ने अपने प्रमुख भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण स्लॉट की संख्या 100 से बढ़ाकर 150 वार्षिक स्लॉट कर दी है।
मोदी ने कहा, इससे अलग, फिलिस्तीन के मानव संसाधन विकास में योगदान देने के लिए शैक्षणिक छात्रवृत्ति भी दोगुनी कर दी गई है।
मोदी ने फिलिस्तीनी और इजरायली पक्ष के बीच बातचीत को बहाल करने की भी आशा व्यक्त की ताकि एक व्यापक समाधान की दिशा में आगे बढ़ा जा सके।