दो नोबेल विजेता चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंस में चयनित
बीजिंग, 28 नवंबर (आईएएनएस)| चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंस (सीएएस) ने मंगलवार को विदेशी अकादमी सदस्य के रूप में दो नोबेल पुरस्कार विजेता आंद्रे के. जिम और जेम्स फ्रेजर स्टोड्डार्ट को चुना है। इसके साथ ही 14 विदेशी वैज्ञानिकों को भी सीएएस के लिए चुना गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सीएएस ने अपनी वेबसाइट पर 77 नए अकादमिक सदस्यों की सूची जारी की है जिसमें 61 चीनी और 16 विदेशी विद्वान शामिल हैं।
सीएएस में अब 800 चीनी और 92 विदेशी अकादमी सदस्य हैं।
सीएएस की सदस्यता चीन में विज्ञान के क्षेत्र में सबसे बड़ी उपाधि और आजीवन सम्मान माना जाता है। प्रत्येक दो वर्षो में नए सदस्यों का चयन किया जाता है।
सीएएस और चाइनीज एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के मुद्दे पर सरकार और उद्योग को सलाह देने वाली देश के दो सबसे बड़ी थिंक टैंक है।
चाइनीज एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग ने भी सोमवार को अपनी सूची जारी की है जिसमें माइक्रोसोफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स को भी शामिल किया गया है।